नियम एवं शर्तें

Last Updated: October 29, 2018

निम्नलिखित पंक्तियाँ हमारी प्राइवेसी पॉलिसी और उपयोग की शर्तों को स्पष्ट करती हैं।

आपको इस साइट पर या टाइमलेस टुडे ऐप (जिसे बाद में “ऐप “ लिखा जाएगा) द्वारा उपलब्ध सामग्री जैसे ऑडियो फाइल्स, वीडियो क्लिप्स और आर्टिकल्स (लेखों ) की डिजिटल प्रतियाँ (जिसे बाद में “सामग्री” लिखा जाएगा) आदि को देखने और / या खरीदने के लिए “मैं सहमत हूँ” पर क्लिक करना होगा।

ऐप देखने के लिए रजिस्टर्ड करने हेतु आपको कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए।

1.  निरस्तीकरण और वापसी (Cancellations and Returns) : किसी भी सामग्री का डिजिटल डाउनलोड जो ऐप द्वारा खरीदा गया है, उसे निरस्त करना और धन वापसी, दोनों ही संभव नहीं है। यदि आपको किसी भी डाउनलोड करने योग्य सामग्री को सेव करने, लोड करने या प्ले करने में दिक्कत हो रही है तो कृपया आप यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए. पर संपर्क करें।

2. कोई वारन्टी नहीं है (No Warranty): टाइमलेस टुडे किसी विशेष प्रयोजन हेतु; व्यापारिकता या फिटनेस से सम्बंधित सभी प्रकार की वारन्टी को अस्वीकार करती है, चाहे वे व्यक्त हों या अन्तर्निहित हों

 

ऐप द्वारा प्रेषित सामग्रियों द्वारा हुए आपको किसी भी प्रकार के नुकसान, असुविधा या सामानों के सही हालत में और/या निर्धारित समय पर न पहुँच पाने से सम्बंधित विफलता के दावे के हर्जाने के प्रति/हेतु  टाइमलेस टुडे को उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता । डिजिटल सामग्री को बिना किसी वारन्टी के बेचा या वितरित किया जाता है और यदि इनसे किसी कंप्यूटर सिस्टम या सॉफ्टवेयर, डाटा लॉस, या अन्य कोई नुकसान जो ऐप को ऐक्सेस (अधिकृत रूप से या अन्य रूप से ) करने या टाइमलेस टुडे पर उपलब्ध सामग्री के उपयोग करने से  होता है तो टाइमलेस टुडे सभी प्रकार की जिम्मेदारी और देयता को अस्वीकार करती है।

3. सर्वाधिकार  सुरक्षित, प्रयोग, हस्तांतरण का अधिकार और ट्रेड-मार्क्स (Copyrights, Usage, Transferability and Trademarks) : निम्नलिखित  प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति का यूज़र्स अकाउंट निरस्त या समाप्त किया जा सकता है या फिर टाइमलेस टुडे के एकमात्र विचार एवं निर्णय के आधार पर जैसा उचित होगा, आपराधिक या नागरिक अभियोग लागू किया जा सकता है :

(क) टाइमलेस टुडे ऐप पर उपलब्ध किसी भी सामग्री को आप न तो कॉपी कर सकते हैं, न उसका डुप्लीकेट तैयार कर या बना सकते हैं, न ही पुनः वितरण कर सकते हैं, न प्रदर्शन (डिस्प्ले) कर सकते हैं, न संशोधित कर सकते हैं और न ही डाउनलोड किये गए सामग्री द्वारा या उसके आधार पर कोई व्युत्पत्ति (derivative) कर सकते हैं । यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए.  पर आप अपने अपेक्षित उद्देश्य को स्पष्ट रूप में ई-मेल कर सकते हैं । सामग्री को उपयोग करने, संशोधित करने या वितरण करने की अनुमति देने या न देने का सर्वाधिकार टाइमलेस टुडे के पास सुरक्षित है ।

(ख) टाइमलेस टुडे पर उपलब्ध कोई भी सामग्री आप किसी भी सोशल मीडिया या फ़ाइल-शेयरिंग साइट पर प्रत्यक्ष रूप से अपलोड नहीं कर सकते हैं ।

(ग) आप किसी भी रूप में ऐप के डिज़ाइन की रिवर्स इंजीनियरिंग, विघटन, कॉपी या किसी भी अन्य रूप में उसके किसी भी अंश का उपयोग नहीं कर सकते हैं, इसमें उसके आधारभूत कंप्यूटर कोड, ग्राफ़िक इन्टरफ़ेस और डिज़ाइन एलिमेंट्स भी सम्मिलित हैं और उपरोक्त सभी बिंदु टाइमलेस टुडे के मालिकाना हक़ में आते हैं ।

(घ) टाइमलेस टुडे पर उपलब्ध कॉपीराइट वाली (कॉपीराइटेबुल) सामग्रियां अंतर्राष्ट्रीय कॉपीराइट नियमों के अंतर्गत संरक्षित व सुरक्षित हैं। इसका उल्लंघन करने पर आप पर आपराधिक या नागरिक अभियोग लागू किया जा सकता है ।

(च) टाइमलेस टुडे पर सामग्रियां केवल व्यक्ति के द्वारा स्वयं के उपयोग हेतु डाउनलोड करने और देखने के लिए ही उपलब्ध कराई गईं हैं और बिना टाइमलेस टुडे से पब्लिक स्क्रीनिंग लाइसेंस (Public Screening Licence) प्राप्त किये या असामान्य परिस्थितियों में बिना लिखित अनुमति लिए सार्वजनिक रूप से उनका प्रदर्शन करना अनुचित है । पब्लिक स्क्रीनिंग लाइसेंस प्राप्त करने के विषय में अधिक जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें या यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए. पर ई-मेल करें ।

(छ) आप अपना पासवर्ड या लॉग ऑन विवरण किसी अन्य के साथ साझा न करें और ये अकाउंट किसी भी अन्य (व्यक्ति या संस्था आदि ) के लिए हस्तांतरित नहीं होगा।

4. डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (Digital Millennium Copyright Act): यदि आपको विश्वास है कि टाइमलेस टुडे पर उपलब्ध कोई भी सामग्री आपके कॉपीराइट का उल्लंघन है तो आप डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (डी.एम्.सी .ए.) के अधीन यू.एस.कॉपीराइट लॉ के § 512(c) में वर्णित प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं । आपको निम्न सूचनाएं प्रदान करनी चाहिए :

(अ) कथित रूप से उल्लंघनकारी कार्य का यू.आर.एल.

(ब) पंजीकरण संख्या या कोई तथ्यात्मक आधार जो साबित करे कि आप ही कॉपीराइट के सही मालिक हैं।

(स) आपसे संपर्क करने का पूर्ण विवरण और वर्तमान निवास का पूरा पता और

(द) एक स्पष्ट बयान कि आपको पूरा भरोसा और विश्वास है कि उपरोक्त वर्णित कॉपीराइट सामग्री का उपयोग करने के लिए कॉपीराइट के मालिक या उनके एजेंट कानून द्वारा अधिकृत नहीं हैं और झूठ के जुर्माने के तहत, अधिसूचना में दिया गया विवरण सही है और आप कॉपीराइट के मालिक हैं या मालिक की ओर से आप को कथित रूप से उल्लंघन के विरुद्ध कार्यवाही करने का विशेषाधिकार प्राप्त है।

डी.एम.सी.ए. के नोटिसों को  यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए. पर ई-मेल द्वारा या निम्न पते पर पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं-

Timeless Today, c/o Rawat Creations

P.O.Box 6207

Malibu, California 90264

ATTN: DMCA Notice

प्राइवेसी और व्यक्तिगत पहचान हेतु जानकारी

(अ) टाइमलेस टुडे ऐप का उपयोग करने के लिए आपको स्वयं के पहचान हेतु व्यक्तिगत पहचान से सम्बंधित जानकारियाँ देनी पड़ सकती हैं। इन जानकारियों में निम्न सूचनाएं शामिल हैं: सोशल मीडिया डाटा, नाम, पता, ई-मेल ऐड्रेस, घर का टेलिफोन नंबर, मोबाइल फ़ोन नंबर, निवास स्थान का पता और सामग्री खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड  का विवरण या तो टाइमलेस टुडे को अथवा अधिकृत और कार्यरत थर्ड-पार्टी वेंडर को देना पड़ सकता है ।

(ब)  इस सूचना को मार्केटिंग के उद्देश्य से थर्ड-पार्टीज़ के साथ शेयर किया जा सकता है और इसके फलस्वरूप आप अपडेट्स, विशेष ऑफ़र और नए सामग्रियों की सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं, जब तक आप निम्न प्रक्रिया द्वारा बाहर निकलने का विकल्प नहीं चुनते हैं। उत्तम कार्य सुनिश्चित करने हेतु हमारी प्राइवेसी पॉलिसी में समय-समय पर परिवर्तन किये जा सकते हैं ।

(स) आप टाइमलेस टुडे या मूल कंपनी रावत क्रिएशंस के ऐप. के अन्दर से ही अधिसूचना प्राप्त करने की सुविधा को बंद कर सकते हैं । यदि आप नहीं चाहते हैं कि टाइमलेस टुडे या इसकी मूल कंपनी रावत क्रिएशन्स आपके ई-मेल ऐड्रेस का उपयोग करे या थर्ड पार्टीज़ के साथ शेयर करे तो आप एक ई-मेल यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए. पर भेज सकते हैं {अतिशीघ्र कार्यवाही हेतु विषय की लाइन में शब्द ''बाहर निकलना'' (OPT-OUT)  लिखें} । आपको ई-मेल द्वारा लगातार ऐप. से सम्बंधित अपडेट्स, टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी के विषय में सूचनाएं मिलती रहेंगी। यदि आपको अपने व्यक्तिगत डाटा के सम्बन्ध में कोई चिंता है तो कृपया यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए. पर ई-मेल करें ।

6. 13 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चे (Children 13 and Under): टाइमलेस टुडे 13 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चों से रजिस्ट्रेशन हेतु न तो कोई सूचना मांगता है और न ही स्वीकार करता है । यदि आप माता-पिता हैं या एक कानूनी अभिभावक हैं जो अपने बच्चे को टाइमलेस टुडे ऐप से जोड़ना चाहते हैं या उस पर उपलब्ध सामग्री प्रदान करना चाहते हैं तो यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए.  पर संपर्क करें. इस प्रकार के अनुरोध को विषय के आधार पर स्वीकार किया भी जा सकता है या नहीं भी किया जा सकता है ।

7. कम्पूटर इनफार्मेशन (सूचना) एवं मेटाडाटा (Computer Information and Metadata) : जब आप कम्प्यूटर या मोबाइल डिवाइस से टाइमलेस टुडे ऐप पर पहुँचते हैं तो कुछ जानकारियाँ अपने आप प्राप्त हो जाती हैं। इस सूचना में ये शामिल हो सकते हैं - किस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग किया गया, यूज़र का आई.पी. ऐड्रेस, वेब ब्राउज़र या कौन सा मोबाइल डिवाइस प्रयोग किया गया और ऐप. पर पहुँचने के पहले और बाद में विज़िट किये गए वेबसाइटों के बारे में सूचना। टाइमलेस टुडे इस डाटा को अपने उद्देश्य पूर्ति हेतु उपयोग करने का अधिकार सुरक्षित रखती है: जैसे इन्टर्नल सिस्टम का रख-रखाव, सुरक्षा एवं गुणवत्ता के प्रति कटिबद्धता, नीति समीक्षा (पॉलिसी रिव्यू) या उत्पाद का विकास, ऑनलाइन विज्ञापन या ऐप के माध्यम से खरीदे गए ऑर्डर्स की पूर्ति करने हेतु आदि।

 

8. ऐप.अपनी सुरक्षा और कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए सेशन “कुकीज़” ( टेक्स्ट फाइल्स जैसे एच. टी.एम.एल. फाइल्स, फ़्लैश फाइल्स या अन्य टेक्नोलॉजी) का उपयोग कर सकता है. वेब ब्राउज़र्स (web brousers) साधारणतया अपने आप कुकीज़ को स्वीकार कर लेते हैं परन्तु आप अपने ब्राउज़र् या मोबाइल डिवाइस पर सेटिंग्स द्वारा अपनी प्राथमिकताओं को व्यवस्थित रख सकते हैं. उपयोग नियमों के उल्लंघन के बारे में जांच पड़ताल के लिए या कॉपी राइट कानून का अनुपालन लागू करने/कराने  के लिए, या कानूनी उत्तरदायित्वों को सीमित करने के लिए, या अपने अधिकारों या संपत्ति की सुरक्षा के लिए टाइमलेस टुडे उपरोक्त वर्णित सूचनाओं का उपयोग या खुलासा भी कर सकता है.

 

9. टिप्पणी नीति (commenting policy): टाइमलेस टुडे ऐप पंजीकृत उपयोग-कर्ताओं को ऐप द्वारा कुछ अनुभागों में टिप्पणी लिखने की अनुमति देता है। इस सुविधा का उपयोग आप निम्न प्रतिबंधो को ध्यान में रखते हुए ही करें:

 

(क) टाइमलेस टुडे ऐसी किसी भी टिप्पणी का लेखक नहीं है, और वह कम्युनिकेशन डिसेंसी एक्ट (Communications Decency Act) (47 U.S.C. § 230) के अंतर्गत सेक्शन 230 के तहत किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी से मुक्त है।

(ख) उपरोक्त कथित बिंदु के होते हुए भी, टाइमलेस टुडे अपने एकमात्र विचार, इच्छा एवं निर्णय के आधार पर ऐसी किसी भी टिप्पणी, व्यावसायिक अनुरोध या विज्ञापन को; जो अपमानजनक, अपयशकारी, अश्लील या अन्य किसी भी रूप से अनुचित हो; हटा देने का एकतरफा अधिकार रखता है।

(ग) उन उपयोगकर्ताओं की ऐक्सेस (access) करने की सुविधा को या उनके खाते, जिनकी पोस्ट की गयी टिप्पणी उपरोक्त उप-पैरा (ख) के अंतर्गत आते हैं को बंद किया जा सकता है या हटाया जा सकता है.

(घ) टाइमलेस टुडे किसी भी टिप्पणी को पोस्ट करने से/के पहले न तो उसकी समीक्षा करता है और न ही कोई मंजूरी देता है और न ही ऐसा करने की कोई जिम्मेदारी उठाता है। यदि आपको विश्वास है कि कोई टिप्पणी आपके व्यक्तिगत अधिकार का उल्लंघन करती है (जैसे आपकी प्राइवेसी या अपयश) तो आप यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए. पर ई-मेल कर सकते हैं और साथ में कथित रूप से उल्लंघनकारी सामग्री की एक प्रति संलग्न करें तथा यह भी स्पष्ट करें कि किन आधारों पर आपको विश्वास है कि आपके अधिकारों का उल्लंघन किया गया है।

(च) उस स्थिति में, जब कोई यूज़र उपरोक्त उप पैरा (ख) का उल्लंघन करते हुए कोई टिप्पणी पोस्ट करता है तो टाइमलेस टुडे अपने ऐप की तथा मौजूद सामग्रियों की सुरक्षा एवं अखंडता को कायम रखने और साथ में कानूनी तथा नियामक (Regulatory) कार्रवाई करने के लिए उपरोक्त सेक्शन 5 में वर्णित यूज़र के व्यक्तिगत पहचान हेतु प्राप्त जानकारियों का उपयोग कर सकता है।

(छ) टाइमलेस टुडे किसी भी उपयोगकर्ता के, जो टिप्पणी पोस्ट करता है, को अज्ञात होने की अवस्था (गुमनामी) को न तो वारंट, वादा या अन्यथा गारंटी करता है. ऐसी स्थिति में टाइमलेस टुडे उपयोगकर्ता को बिना कोई नोटिस दिए किसी भी कानून स्थापित करने वाली संस्था के साथ सहयोग करेगा और उसके प्रार्थना के प्रत्युत्तर में उपरोक्त सेक्शन 5 में वर्णित उपयोगकर्ता के व्यक्तिगत पहचान हेतु प्राप्त जानकारियों का या चेहरे के आधार पर वैध सम्मन का  खुलासा करैगा।

10. नीति एवं संविदात्मक प्रवर्तन (Policy and Contractual Enforcement) : जब हमें, उपयोग करने के लिए बनाए गए अपने नियमों के उल्लंघन के बारे में, जांच पड़ताल की जरूरत पड़ेगी तो टाइमलेस टुडे उपयोग किये जाने योग्य कानून का अनुपालन करने / कराने  के लिए, या जब टाइमलेस टुडे के कानूनी उत्तरदायित्वों (लीगल लायेबिलीटीज़) को सीमित करने की आवश्यकता पड़े, या अपने अधिकारों या संपत्ति की सुरक्षा की जरूरत हो; तो वह उपरोक्त वर्णित किन्हीं सूचनाओं का उपयोग भी कर सकता है या फिर उनका खुलासा भी कर सकता है.

11. कानूनी उपाय (Legal Remedies): उपयोगकर्ता निम्नलिखित शर्तों को समझता है और इन सभी शर्तों के प्रति अपनी सहमति प्रदान करता है.

(क) वर्णित नियम एवं शर्तों से सम्बंधित किसी भी प्रकार के  कानूनी विवाद के बारे में कैलीफोर्निया कानून के आधार पर निर्णय लिया जाएगा;

(ख) उपयोगकर्ता इन स्थानों पर प्रस्तुत होने के लिए तैयार हैं जो हैं -- सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑफ  कैलीफोर्निया के फेडेरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट या, टाइमलेस टुडे के एकमात्र निर्णय के आधार पर, उपयोगकर्ता के घर की न्याय सीमा, और किसी भी प्रकार की कार्यवाही हेतु निश्चित किया गया स्थान,जो टाइमलेस टुडे के एकमात्र निर्णय के आधार पर नियुक्त किया जायेगा।

(ग) उपयोगकर्ता के विरुद्ध कोई भी डिफ़ॉल्ट निर्णय हो जाने पर, उसके घर की न्याय सीमा के कानूनों का आदर किये बिना कोई भी  डिफ़ॉल्ट निर्णय (जिसमें न्यायोचित राहत शामिल है) लागू होगा, और उपयोगकर्ता ऐसी प्रविष्टि और न्यायिक निर्णय के विरुद्ध किसी भी प्रकार की चुनौती नहीं कर सकता.